विधायक भांबू व कलेक्टर डॉ. गर्ग ने दिखाई हरी झंडी, खुद भी हुए शामिल

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला प्रशासन झुंझुनूं के तत्वावधान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के लिए एक भारत आत्म निर्भर भारत की भावना के साथ जिला स्तरीय यूनिटी मार्च पदयात्रा नेहरू पार्क से गांधी पार्क तक आयोजित की गई। एकता मार्च का प्रारंभ राष्ट्रगान की धुन को बैंड प्रदर्शन के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए किया गया। तत्पश्चात एकता मार्च को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग एवं विधायक राजेंद्र भांबू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला स्तरीय पदयात्रा नेहरू पार्क से रवाना होकर कलेक्ट्रेट सर्किल, नगर परिषद, बस स्टैंड, राजकीय अस्पताल, जेपी जानूं स्कूल, शाहों वाला कुआं एसबीआई बैंक के सामने से होती हुई गांधी पार्क पहुंची। जहां पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग एवं विधायक राजेंद्र भांबू के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता तथा आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई तथा झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने भारत देश में स्वदेशी का भाव हो, स्वदेशी वस्तुओं का अधिकाधिक उपयोग किया जाए इसके लिए आत्मनिर्भर भारत, श्रेष्ठ भारत की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की धारणा को साकार करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने स्वच्छता शपथ दिलाई। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, पुलिस के नौजवान, एनसीसी, स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, प्रशिक्षु छात्र छात्रा अध्यापक अध्यापिकाएं, महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता, नगर परिषद के कार्मिक, प्रशिक्षु नर्सिंगकर्मी सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, आमजन, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैंड प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र
पदयात्रा के दौरान लिटिल फ्लॉवर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बैंड प्रदर्शन के माध्यम से आमजन का ध्यान अपनी और आकर्षित किया एवं राष्ट्रभक्ति की सुमधुर धुन निकालते हुए पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। आमजन भी कौतूहल के साथ इस एकता मार्च को देखते हुए कार्यक्रम में भारत माता के नारे लगाए। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिला स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम में उपस्थित संभागियों, पदाधिकारी, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भारत माता की जय, सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे एवं वंदे मातरम का जय घोष करते हुए आकाश को गुंजायमान किया।
इनकी रही उपस्थित
जिला स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजेंद्र भांबू, विश्वंभर पूनियां, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, मुख्य कार्यकारी जिला परिषद कैलाशचंद यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार, उपखंड अधिकारी कौशल्या विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण हरिसिंह धायल, सीआई पुलिस हरजिंदर सिंह, महिला थाना प्रभारी अभिलाषा, नगर परिषद कमिश्नर दिलीप पूनियां, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश मील, उप निदेशक महिला अधिकारिता विप्लव न्यौला, रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, खेल अधिकारी राजेश ओला, सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाइड प्रियंका खीचड़, जिला युवा समन्वयक एनवाईके मधु यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़, उप निदेशक महिला बाल अधिकारिता विभाग बिजेंद्र राठौड़, सहायक निदेशक पर्यटन देवेंद्र सिंह, रामकरण यादव, प्रहलाद राय जांगिड़, धर्मपाल सिंह, मान महेंद्र सिंह भाटी, ताराचंद यादव, विजय गर्वा, विक्की कुमार सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर परिषद द्वारा दो हजार कपड़े के बैगों का वितरण किया गया।











