सिर्फ जीतने के लिए नहीं, सीखने के लिए भी खेलो — एसएस नायर

0
20

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय आईपीएससी अंडर-14 बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू

पिलानी । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर ने कहा है कि खेल केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि सीखने के भी खेला जाता है। खेलों से ही हमें टीम भावना और अनुशासन सीखने को मिलता है। इसलिए खिलाड़ी जब मैदान में उतरे तो जीतने के साथ—साथ मैदान से सीखकर जाने की भावना मन में होनी चाहिए। नायर शुक्रवार को बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के संयोजन में आयोजित अखिल भारतीय आईपीएससी अंडर- 14 बास्केटबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। मुख्य अतिथि एसएस नायर का सबसे पहले स्कूल प्रिंसिपल काजल मारवाह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्या ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में पधारे समस्त खिलाड़ियों, कोचों एवं ऑफिशल्स का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में ऐसी अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिताओं की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता के आरंभ होने की घोषणा की। जिसके बाद सभी प्रतिभागीय विद्यालय के खिलाड़ी दलों ने मार्च पास्ट किया और बिरला पब्लिक स्कूल के बास्केटबॉल कैप्टन के नेतृत्व में खेलों के नियमों के पालन एवं खेल भावना को बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली। इस चैंपियनशिप के संयोजक धर्मेंद्र नांगल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से 20 विद्यालयों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन विद्यालयों में द एमराल्ड हाइट्स स्कूल इंदौर, लॉरेंस स्कूल सनावर, वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून, द मान स्कूल दिल्ली, एलकेएस गोटन, राजस्थान, हैदराबाद पब्लिक स्कूल हैदराबाद, पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, लॉरेंस स्कूल लवडेल ऊटी, एमबीआरएस गुवाहाटी असम, यादवेंद्र पब्लिक स्कूल मोहाली, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल नोएडा, द पेस्टल वीड स्कूल देहरादून, मॉडर्न स्कूल बाराखंबा, दिल्ली, एमएन एसएस राई, डेली कॉलेज इंदौर, द दून स्कूल देहरादून, मेयो कॉलेज अजमेर, आर्मी पब्लिक स्कूल डगसाई, द पाइन ग्रो स्कूल भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता लीग आधार पर होगी और तीन दिन चलेगी। दो नवंबर को प्रतियोगिता के फाइनल्स खेले जाएंगे तथा समापन समारोह होगा। बिरला पब्लिक स्कूल के बास्केटबॉल कोच रूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता के आईपीएससी के आब्जर्वर के रूप में संजय सांगवान मुख्य खेल अधिकारी विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार हैं। सुरेशकुमार, अशोककुमार, प्रदीप शर्मा, केपीसिंह, गुलाबचंद, भूपेंद्रसिंह, अनिल नागे, डीएस रेडू मैच ऑफिशल्स हैं। उद्घाटन के अवसर अचला वर्मा प्राचार्या बिरला बालिका विद्यापीठ, एसके बराल, महेशचंद्र पांडे, डॉ. मनोज जांगिड़, कपिल शर्मा, विक्रमजीत सिंह, मनोरंजन कुमार, सदानंद त्यागी विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here