
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की छात्राओं का एक दल अध्यापिका नूपुर कौशिक के नेतृत्व में गुरुग्राम के लिए रवाना हुआ। जहां छात्राएं मॉडल यूनाइटेड नेशन सम्मेलन में भाग लेंगी। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी विश्व के देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विद्यालय की 16 छात्राओं का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि हमारी छात्राएं इस मंच पर राजस्थान का नाम रोशन करेंगी। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने कहा कि एमयूएन सम्मेलन में भागीदारी से छात्राओं में नेतृत्व, संवाद कौशल और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर मिलेगा। विद्यालय परिवार ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।












