लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई

0
22

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने एनएसएस स्वयंसेविकाओं व स्टाफ सदस्यों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलवाई। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने छात्राओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल के दृढ संकल्प, साहस और देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने छात्राओं से एक भारत, श्रेष्ठ भारत के दृष्टिकोण को साकार करने और देश की विविधता में एकता की भावना को आत्मसात करने का आग्रह किया। इस अवसर पर छात्रा कोमल, लक्षिता सिया एंजल व ग्रेसी आदि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी तथा देश की एकता व अखंडता पर भाषण के माध्यम से अपने विचार अभिव्यक्त किए। इस दौरान एनएसएस प्रभारी पिंकेश, अंजू सैनी समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here