चूरू। गीता क्लासेज चूरू की ओर से सुभाष चौक के पास चल रही श्रीमद् भागवत कथा में गुरुवार को दुधवेवाला परिवार का भव्य अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय सिंघानिया ने बताया कि आचार्य जनार्दन के सानिध्य में चल रही भागवत कथा में दुधवेवाला परिवार का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर भव्य सम्मान किया गया। कथा के दौरान प्रत्येक रविवार को सराफ फाउंडेशन की ओर से चल रही गीता क्लासेज की जानकारी दी गई और आग्रह किया गया कि 3 साल से बड़े बच्चों को संस्कारित करने के लिए गीता क्लासेज में जरूर भेजें। इसके लिए चूरू में सभी स्थानों पर निःशुल्क वाहन सुविधा भी है। भागवत समिति द्वारा भी गीता क्लास के संजय सिंघानिया, प्रमोद गौड़, मोहित सिंघानिया, दिव्या शर्मा, दिव्या भाटी, सुहानी शर्मा व माधुरी शर्मा को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कथा में सभी श्रोताओं को पांच श्लोक कार्ड वितरित किये गये।














