चूरू में फर्जी पासपोर्ट के खेल का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर मुबारिक खां गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट व दस्तावेज जब्त

0
223

चूरू। कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के खेल का खुलासा किया है। इस फर्जी पासपोर्ट के मामले में पुलिस ने चूरू के बादशाह कॉलोनी के हिस्ट्रीशीटर मुबारिक खान को गिरफ्तार किया है जबकि उसके साथी हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान दिलावरखानी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी मुबारिक खान के कब्जे से फर्जी पासपोर्ट व दस्तावेज जब्त किए हैं। कोतवाली पुलिस ने यह कार्यवाही बीती रात को चूरू रेलवे स्टेशन के बाहर उस वक्त की जब मुबारिक खान इस फर्जी पासपोर्ट के जरिये विदेश फरार होने की फिराक में था। कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मुबारिक खां को एएसआई राजेश कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को पुख्ता इनपुट था, जिस पर यह कार्यवाही की गई। आरोपी मुबारिक की तलाशी में उसके पास से फर्जी अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि मुबारिक ने केवल तीन महीनों में यह फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था, और हैरत की बात यह कि वह इसी पासपोर्ट से विदेश की यात्रा भी कर चुका है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके साथी हिस्ट्रीशीटर फरीयाद खान दिलावरखानी ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने में उसकी मदद की थी। फरीयाद ने ही उसे लक्ष्मणगढ़ का निवासी दिखाकर फर्जी पहचान तैयार करवाई। पुलिस ने फरीयाद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए पासपोर्ट पर सरकारी मोहरों और हस्ताक्षरों की ऐसी हूबहू नकल थी कि पहली नजर में कोई भी असली समझ बैठे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों के पीछे कौन-सा बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here