बीडीके अस्पताल मे संक्रमण नियंत्रण से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन

0
48

भारत सरकार के माड्यूल आईगॉट कर्मयोगी पर प्रशिक्षण पंजीकृत किया जाएगा

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में संक्रमण नियंत्रण एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट के विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में अस्पताल में कार्यरत 115 स्वास्थ्यकर्मियों यथा चिकित्सक एवं नर्सिंग अधिकारियों ने भाग लिया। पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण की महत्ती भूमिका के बारे में बताया तथा स्वास्थ्यकर्मियों एवं वार्ड प्रभारियों को आमजन को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। ताकि संक्रमण नियंत्रण में आमजन को सटीक जानकारी मिल सके। राष्ट्रीय असेसर डॉ. नवीद अख्तर ने स्वास्थ्यकर्मियों को बिंदुवार प्रशिक्षण प्रदान किया।जिसमें हैंड वाशिंग, ग्लव्स उपयोग, इंस्ट्रूमेंट उपयोग, ऑटोक्लेव, स्टाफ के रूटीन इम्यूनाइजेशन एवं मेडिकल चेकअप, स्वैब कल्चर एवं फूमिगेशन, स्पिल मैनेजमेंट एवं मर्करी स्पिल, नीडल से इंजरी होने पर उसका मैनेजमेंट, टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभावों का मैनैजमेंट आदि के बारे में बताया। पीएमओ डॉ. भांबू ने बताया कि प्रशिक्षण को भारत सरकार के मॉड्यूल आईगॉट कर्मयोगी पर भी अपलोड करवाया जा रहा। भारत सरकार के विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुसार समय समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमजन एवं स्वास्थ्यकर्मियों में में संक्रमण नियंत्रण की जानकारी से काफी बीमारियों के परस्पर संक्रमण से रोका जा सकता है। शीघ्र स्वास्थ्य सुधार लाया जाना संभव है। अस्पताल में रोगीयों के भर्ती होने के समय में कमीं लाई जा सकती है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here