डाइट झुंझुनूं नए नवाचारों की जन्मस्थली- जानूं

0
5

प्रार्थना सभा को रोचक बनाने के लिए गागर में सागर नाम की पुस्तक का विमोचन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए बहुपयोगी पुस्तक गागर में सागर का विमोचन किया गया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह शिवकरण जानूं, विशिष्ट अतिथि डाइट वाइस प्रिंसिपल सीमा सूरा, डाइट प्रभागाध्यक्ष दीपेंद्र बुडानिया, प्रतिभा न्यौला, राजबाला ढाका एवं प्रमेंद्र कुल्हार रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्राचार्य सुमित्रा झाझड़िया द्वारा की गई। डाइट प्रभागाध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए जीवनोपयोगी एवं प्रार्थना सभा को रोचक, प्रभावी बनाने के लिए गागर में सागर पुस्तक का संकलन डाइट झुंझुनूं के शिक्षक राजेश झाझड़िया, चंद्रभान, शुभेंद्र बिजारणियां और सुनिल थोरी के संयुक्त प्रयासों तथा भामाशाह शिवकरण जानूं के सौजन्य से किया गया। उक्त पुस्तक जिले के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। डाइट प्रभागाध्यक्ष दीपेंद्र बुडानिया ने अपने उद्बोधन में डाइट के पूर्व नवाचारों के बारे में अवगत करवाया और बताया कि उक्त पुस्तक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी। साथ ही कहा कि जिले के भामाशाह शिवकरण जानूं जिले की विभिन्न राजकीय विद्यालयों के शैक्षिक, भौतिक विकास के लिए हमेशा सहयोग करते रहते हैं। इससे पहले भी डाइट में पौधारोपण कार्यक्रम, पार्क निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट निर्माण में जानूं का सहयोग रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह शिवकरण जानूं ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे पुण्य एवं उत्तम कार्य के लिए मुझ जैसे साधारण इंसान को चुनने के लिए डाइट परिवार, शिक्षा विभाग, शिक्षक राजेश झाझड़िया, सुभेंद्र बिजारणियां, चंद्रभान का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को आश्वस्त किया कि मेरे लायक शैक्षिक क्षेत्र और सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में हर प्रकार के कार्य लिए हमेशा आप सबके साथ खड़ा मिलूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाइट प्राचार्य सुमित्रा झाझड़िया ने बताया कि गागर में सागर पुस्तक में प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाने में विद्यार्थियों के लिए 150 दिवस की प्रति दिवस थीम आधारित दैनिक जीवन में उपयोगी सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर समाहित किए गए हैं। साथ ही पुस्तक में शिविरा पंचांग के अनुसार विभिन्न उत्सवों, जयंतियों के साथ शिक्षकों की सहायता के लिए आवश्यक दोहे, दैनिक सुविचार, हिंदी, अंग्रेजी, गणितीय महत्वपूर्ण सूत्रों आदि का संकलन किया गया है। डाइट उप प्राचार्य सीमा सूरा ने उपस्थित सभी शिक्षकों को इस प्रकार के नवाचारो के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नए नवाचारों के लिए प्रेरित किया। विमोचन कार्यक्रम में शशिकांत, अंजू कस्वां, गजेंद्र, विधि, विकास थोरी, विनिता, सुमन आबूसरिया, शिल्पा, राकेश कुलहरि, संगीता, अलका सहित डाइट के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here