आरएलपी सुप्रीमो ने चूरू में प्रेस वार्ता कर भाजपा-कांग्रेस दोनों पर साधा निशाना, किसानों, युवाओं और कानून व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल
चूरू। आरएलपी के 7वें स्थापना दिवस (29 अक्टूबर) पर बीकानेर में होने वाली विशाल रैली से पहले शनिवार को सर्किट हाउस में आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार और विपक्ष दोनों पर जमकर निशाना साधा। बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर में होने वाले कार्यक्रम में किसानों और युवाओं से जुड़े सात संकल्प लिए जाएंगे और पार्टी के अगले तीन साल के रोडमैप पर चर्चा होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि एमएसपी पर मूंग और मूंगफली की खरीद के लिए जब किसानों ने पंजीकरण करने की कोशिश की, तो पोर्टल बंद कर दिया गया, जिससे हजारों किसान वंचित रह गए।
कृषि और कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा
बेनीवाल ने कहा कि मिलावटी डीएपी और यूरिया के मामलों में सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कृषि मंत्री से सवाल पूछा कि अब तक कितने दोषियों को गिरफ्तार किया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान पुलिस में उच्च अधिकारियों की नियुक्ति में भाजपा और कांग्रेस दोनों की मिलीभगत है। ऐसे अधिकारियों को पदोन्नति दी गई, जिनका रिकॉर्ड खराब रहा है।
चूरू में बढ़ता अपराध और शराब तस्करी पर निशाना
बेनीवाल ने कहा कि चूरू शराब तस्करों का मुख्य रूट बन चुका है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। जिले में व्यापारियों और प्रतिष्ठित लोगों को फिरौती की धमकियां मिल रही हैं, और पुलिस केवल तमाशबीन बनी हुई है।
किसानों के मुआवजे और सिंचाई योजनाओं पर सवाल
उन्होंने कहा कि सरकार ने हाइवे और इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स के लिए किसानों की जमीनें अधिग्रहित कीं, लेकिन मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर दिया गया। सिंचित क्षेत्र नहीं बढ़ रहा, योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच रहा है।
विधायक हरलाल सहारण के फर्जी मार्कशीटंग केस पर बोले
विधायक हरलाल सहारण के फर्जी मार्कशीट मामले पर बेनीवाल ने कहा कि यह मामला फिलहाल कोर्ट में है, और कांग्रेस को इसका विरोध करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि चूरू में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है।
निकाय और पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान
हनुमान बेनीवाल ने बताया कि आरएलपी चूरू में निकाय और पंचायती राज चुनाव भी लड़ेगी, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा।
भजनलाल मुक्त राजस्थान चाहिए
बेनीवाल ने सीएम भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे जहां भी जाते हैं, वहां बंटाधार कर देते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीएम को हर 6 घंटे में यह भी याद दिलाना पड़ता है कि वे मुख्यमंत्री हैं।











