दानेदार डीएपी खाद के अन्य विकल्पों एवं बीज चयन के प्रति जागरूक हो किसान — रतेरवाल

0
5

चिड़ावा । देश में घटते आयात, घरेलू उत्पादन में कमी, उच्च मांग जैसे अन्य कारणों की वजह से डीएपी उर्वरक की आवश्यकता अनुसार पूर्ति न होने के कारण किसानों को डीएपी खाद लेने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें निर्धारित मूल्यों से अधिक पर खाद मिलना सबसे बड़ी समस्या है। जिसे किसान न चाहते हुए भी अदा करता है। इन सब समस्याओं से बचने के लिए किसानों को समझने की आवश्यकता है कि डीएपी खाद, जिसमें 18 प्रतिशत नाइट्रोजन एवं 46 प्रतिशत फॉस्फोरस होता है। इसके अन्य विकल्प भी बाजार में उपलब्ध है। जो असरदार भी है। जिसमें कोरोमंडल द्वारा उत्पादित नैनो डीएपी तरल, जिसमें पांच एमएल प्रति किलो बीज की दर से उपचारित कर के इस्तेमाल कर सकते है। सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) जिसमें 16 प्रतिशत फॉस्फोरस होता है। एनपी के 20—20—0—13 जिसे अमोनियम फॉस्फेट सलफेट भी कहते है। इसमें 20 प्रतिशत नाइट्रोजन, 20 प्रतिशत फॉस्फोरस एवं 13 प्रतिशत सल्फर होता है। जो कि तिलहनी फसलों के लिए श्रेष्ठ है। एनपीके 5—15—0—10 जिसे यूरिया सिंगल सुपर फॉस्फेट भी कहते है। इसमें 5 प्रतिशत नाइट्रोजन, 15 प्रतिशत% फॉस्फोरस एवं 10 प्रतिशत सल्फर उपलब्ध होता है। उपरोक्त विकल्पों का इस्तेमाल किसान निश्चिंत हो कर डीएपी के स्थान पर कर सकते है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष अच्छी वर्षा होने के कारण पिछले वर्ष की तुलना में बुवाई क क्षेत्र बढ़ने की संभावना है एवं चना व सरसों की बुवाई का ये उपयुक्त समय है। सरसों, चने व गेंहू की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों में चना किस्म जीएनजी 1581 रूपए 2550 प्रति 30 किग्रा, सरसो बीज एमआरआर 8040 रूपए 1000, टाटा डीजे 6111 रूपए 1000, किंग सूमो गोल्ड रूपए 1000, किंग प्रभात रूपए 650, किंग चुटकी रूपए 650, उजाला रूपए 300, झंकार रूपए 200, टी-59 रूपए 450 प्रति तीन किग्रा, आरएच-30 रूपए 450 प्रति तीन किग्रा, हाईटेक 7701, टाटा एमजे-1, श्रीराम 1666, गेंहू श्रीराम सुपर 252, श्रीराम सुपर-1 -एसआर- 14, श्रीराम सुपर-3-एसआर-72, टाटा रिल-12, महिको गोल, महिको मुकुट, महिको 6655, राशि प्रबल l एन.पी.के 20—20—0—13 रूपए 1400 प्रति 50 किग्रा बैग, एनपीके 5—15—0—10 रूपए 700 प्रति 50 किग्रा, जीबी टोटल-21 रूपए 900 प्रति 25 किग्रा रतेरवाल सीड्स चिड़ावा से सम्बंधित सभी विक्रेताओं के पास उचित मूल्यों पर उपलब्ध है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here