झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आरएएस 2023 में स्टेट लेवल पर चौथी रैंक प्राप्त करने वाले रंजन शर्मा का झुंझुनूं में अभिनंदन किया जाएगा। विप्र फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया एवं जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने बताया 22 अक्टूबर बुधवार को सुबह 11 बजे मोदी रोड स्थित गाडिया टाउन हाल में राजस्थान में हाल ही में 2023 के रिजल्ट में टॉप टैन में जगह बनाकर चौथी रैंक लाने वाले नरसिंहपुरा निवासी आरएएस रंजन कुमार शर्मा का विप्र फाउंडेशन द्वारा अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय दीपावली से मिलन का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में समाजहित के लिए विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी।