डबल ईंजन की सरकार किसानों की सच्ची साथी — विधायक भांबू

0
2

किसानों के खातों में बरसा ‘धन’; जिले के ढाई लाख किसानों के खाते में पहुंचे 24 करोड़ रूपए

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चौथी किस्त का ट्रांसफर धनतेरस के दिन शनिवार को किया गया। जिसके बाद किसानों के खातों में धन बरसा। जिले के करीब ढाई लाख किसानों के खातों में 24 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम नदबई भरतपुर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसानों के खातों में योजनान्तर्गत चौथी किश्त एक—एक हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में ट्रांसफर की गई। इस दौरान इस योजना मे पूरे राज्य में 71.80 लाख किसानों के खातों में करीब 717.97 करोड़ रूपए तथा जिले में दो लाख 42 हजार 937 किसानों के खातों में 24.29 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला सूचना केंद्र के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि योजना, राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना आदि की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेंद्र भांबू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, भाजपा नेता महेंद्र चंदवा तथा अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली डबल ईंजन की सरकार किसानों की सच्ची साथी है। किसान सम्मान निधि के अलावा कई योजनाओं के जरिए सीधे किसानों को लाभ दिया जा रहा है। यही नहीं किसानों की आय बढाने के प्रयासों के भी अब सकारात्मक परिणाम आने लगे है। उन्होंने कहा कि जब शेखावाटी में यमुना का पानी आएगा। तो किसानों को इसका पानी दिलाया जाएगा। ताकि हमारे खेतों में फसल रूपी सोना उग सके। कार्यक्रम में झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा किसान कल्याण योजनान्तर्गत पांच लाख रूपए, कृषक मित्र ऋण योजनान्तर्गत तीन लाख रूपए तथा गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजनान्तर्गत 11 आवेदकों को 11 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संदीप शर्मा, भूमि विकास बैंक के सचिव दीपेंद्र सिंह शेखावत, केवीएसएस के महाप्रबंधक रामरतन डोई, बैंक के अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी रंजना स्वामी, मुख्य प्रबंधक सत्यवीर सिंह, हनुमान प्रसाद खाती, जितेंद्र कुमार, लोकेंद्रसिंह राठौड़ वरिष्ठ प्रबंधक बैंक, संदीप कुमार, मनोज पंवार, अविनाश महला निरीक्षक सहकारिता विभाग झुंझुनूं एवं योजनान्तर्गत विभिन्न लाभार्थियों सहित 250 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here