त्योहारी सीजन में बड़ी ठगी की साजिश नाकाम, हरियाणा के विभिन्न जिलों से जुड़े हैं आरोपी
चूरू । एजीटीएफ व कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को अंतर्राज्यीय टटलू गैंग के सात ठगों को गिरफ्तार कर एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। आरोपी हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं, जो असली नोटों को ऊपर और नीचे लगाकर डमी नोटो से नकली गड्डियां तैयार कर लोगों को कई गुना मुनाफे का लालच देकर ठगी कर रहे थे। आरोपी त्योहारी सीजन में करीब 3 करोड़ के डमी नोट बाजार में खपाने की फिराक में थे। कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने दोपहर 11 बजे करीब बताया कि चूरू के वार्ड संख्या 47 के हरिराम ने रिपोर्ट दी थी कि दीपावली के लिए निकाले गए 50 हजार रुपये के बदले आरोपियों ने उसे 10 लाख रुपये देने का झांसा दिया। हाईवे पर ले जाकर आरोपियों ने उससे 50 हजार रुपये ले लिए और बदले में सफेद कागजों की डमी गड्डियां थमा दीं। बाद में असली नोटों की जगह कागज मिलने पर जब शिकायतकर्ता ने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जय यादव ने विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-52 स्थित आदित्य होटल के पास से सातों आरोपियों हरियाणा के 55 वर्षीय राजवीर वाल्मीकि, 38 वर्षीय संजय सुनार, 34 वर्षीय संजय वाल्मीकि, 36 वर्षीय अशोक वाल्मीकि, 38 वर्षीय रोबिन सिंह वाल्मीकि, अनिल वाल्मीकि व 38 वर्षीय अनिल को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से ठगी के 50 हजार रुपये, करीब दो लाख रुपये नकद, तीन करोड़ रुपये के डमी नोट, पैकिंग सामग्री और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। गिरोह के सभी सदस्य हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल और जिंद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि यह गैंग विभिन्न राज्यों में लोगों को फर्जी नोटों के बदले अधिक राशि देने का लालच देकर लाखों रुपये हड़प चुका है। मामले में आगे की जांच जारी है।