पीएम मोदी के स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलेगी — विधायक भांबू

0
4

10 दिवसीय अमृता हाट फैमिली फेयर का समापन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित 10 दिवसीय अमृता हाट एवं फैमिली फेयर का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू रहे। इस दौरान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर राजीविका एक्सप्रेस व्हीकल को सिंघाना के राजिविका समूह को भेंट किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस 10 दिवसीय मेले में 116 स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया और कुल बिक्री लगभग सवा करोड़ रुपए रही। उन्होंने बताया कि जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब कृषि यंत्रों के साथ-साथ राजीविका एक्सप्रेस के जरिए अनुदानित दर पर कमर्शियल व्हीकल उपलब्ध करवाया गया हैं। इससे महिला स्वयं सहायता समूह अपनी आजीविका को और बढ़ा सकेंगे। विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि यह मेले न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने में मददगार है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के मूल मंत्र को भी मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि अमृता हाट के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिला है और लोग स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की उत्साहपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं। मेला केवल वाणिज्यिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहा। मेले में झुंझुनू की लोक संस्कृति और परंपराओं से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिला मुख्यालय के शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित हुए इस मेले के समापन कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, मुख्य लेखा अधिकारी निदेशालय पशुपालन विभाग दीपिका सोहू, अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रियंका लांबा, अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रेरणा कालेर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझड़िया, भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, उप निदेशक कृषि शीशराम जाखड़ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मेले में सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह के रूप में सरस्वती एसएचजी झालावाड़, रामदेव एसएचजी बाड़मेर, श्यामजी एसएचजी किठाना, मां दुर्गा एसएचजी बूंदी, छवि एसएचजी किशनगढ़ को सम्मानित किया गया। विभाग के उप निदेशक विपल्व न्यौला ने बताया कि मेले के समापन समारोह में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान के तहत राजीविका विभाग द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अर्टिगा गाड़ी को टैक्सी सर्विस के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मेले के समापन के दौरान नगर परिषद के एईएन लोकेश दूलड़, कार्यवाहक एसआई संदीप कुमार, स्कूल प्राचार्य आशा नीलू, उप प्राचार्य जमना झाझड़िया, टीकेएन फायर सेफ्टी के मनोजसिंह, नगर परिषद के सुभाषचंद्र सैनी, सुपर कलेक्शन से मनीष आर्य, एमडी टेंट से इफ्तिखार खान, सफाई कर्मचारी अरुण को भी सम्मानित किया गया। मंच का संचालन उषा कुलहरि ने किया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here