झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डाइट संस्थान झुंझुनूं में प्रधानाचार्या सुमित्रा झाझड़िया की अध्यक्षता में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अनेक संदेशप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सरस्वती वंदना चंदा द्वारा, आकाश, राकेश सुथार व साक्षी द्वारा कविता वाचन किया गया। शायर व टीम ने लघु नाटिका प्रस्तुत की तथा अन्न बचाओ का संदेश दिया। सेमीनार के मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. पितराम सिंह गोदारा ने अन्न बचाओ समृद्धि लाओ पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने अन्न बचाने तथा जूठन छोड़कर अन्नदाता किसान व अन्न देव का अपमान न करने संबंधित शपथ दिलवाई। सेमीनार में प्रधानाचार्या सुमित्रा झाझड़िया आज के समाज में इस ज्वलंत समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए यह संकल्प लेने को कहा कि अन्न को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करें। थाली में परोसे हुए खाने का सम्मान करें व प्रत्येक व्यक्ति देश सेवा के इस महायज्ञ में अपनी आहुति दे। क्योंकि अन्न बचाना भी देश सेवा का ही एक रूप है। उप प्रधानाचार्या डॉ. सीमा सूरा ने भी अपने संबोधन से बच्चों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता दीपेंद्र बुडानिया ने अपने संबोधन में विवाह शादी जैसे अवसरों पर छोड़ी जाने वाली झूठन से होने वाली बर्बादी को रोकने के लिए प्रेरित किया। पेस्ट प्रभागाध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार ने अपने वक्तव्य में समस्त छात्राध्यापकों को मोटिवेट किया कि अपने परिवार, आस—पास और समाज में लोगों को अन्न बचाओ अभियान के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें कि उतना ही लें थाली में जितना खा सकें। व्याख्याता विधि ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं की। इस अवसर पर प्रतिभा न्याैला, राजबाला ढाका, सरोज चौधरी, अजय प्रेमी, मोना वर्मा, डॉ. सुमन आबूसरिया, अंजू देवी, विनिता, शिल्पा, विकास, गजेंद्र, नीलम, अंजू देवी, शशिकांत, सुरेंद्रसिंह, हितेंद्र चौमाल, रविप्रकाश, सोनिया, अल्का, श्रवण कुमार, सरिता, प्रदीप ढाका, अंकित कुमार, विशाल आदि स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डीएलएड शिक्षार्थी सुनील कुमार व दिनेश ने किया।