पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां की अध्यक्षता, विधायक हरलाल सहारण के मुख्य आतिथ्य में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
चूरू। निकटवर्ती कस्बे रतननगर में बुधवार शाम साहित्य कला फिल्मस संस्थान राजस्थान का 46 वां वार्षिक अधिवेशन व राजस्थानी फिल्म बाई बिमला रो ब्याव के प्रीमियर शो का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने की तथा विशिष्ट अतिथि वीणा कैसेट्स के केसी.मालु, सीबीआई न्यायाधीश रामावतार सोनी, खाजुवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, समाजसेवी अखिलेश चतुर्वेदी, रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि व मुरारी लाल चूलेट थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने पूर्व आईएएस आरके चतुर्वेदी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। गौरतलब है कि मुरारीलाल महर्षि की ओर से निर्मित व निर्देशित ये फिल्म राजस्थानी संस्कृति व कला को दर्शाती है। इस अवसर पर राजस्थानी लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन को भाव विभोर कर दिया। फिल्म के प्रीमियर शो का उद्घाटन अतिथियों ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर किया। समारोह में राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा ने केशरिया बालम व चिरमी सुनाकर दर्शकों से खूब वाह-वाही लूटी।
इससे पूर्व अतिथियों का मार्ल्यापण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। वहीं स्वर कोकिला सीमा मिश्रा ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अशोक झिकनाडिया, राजेन्द्र धरेन्द्रा, डॉ. अक्षत चतुर्वेदी, आयुश चतुर्वेदी, पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, जंयत परिहार, गोपाल जालान, एडवोकेट अरविन्द शर्मा, हुणताराम ईशराण, नारायण प्रसाद महर्षि, मोहनलाल खारडिया, नरेन्द्र चतुर्वेदी, आनंद महर्षि, डॉ. एफ.एच. गौरी, लेखराज सोनी, संपत कटारिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रो. केसी सोनी ने किया।