विद्यालयों में नवाचार, रंग-रोगन व दीपोत्सव की प्रभावी तैयारी के लिए निर्देश
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
दीपावली पर्व को विद्यालयों में नवाचार एवं सांस्कृतिक उत्सव के रूप में प्रभावी ढंग से मनाने तथा रंग-रोगन एवं साफ-सफाई के कार्यों की समीक्षा को लेकर गुरूवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उदयपुरवाटी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता झुंझुनूं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, माध्यमिक शिक्षा एवं उदयपुरवाटी ब्लॉक के प्रभारी अधिकारी उम्मेद सिंह महला ने की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लॉक के समस्त पीईईओ, यूसीईईओ तथा संस्था प्रधानों के साथ चर्चा एवं संवाद स्थापित किया गया। बैठक में महला ने विद्यालयों में दीपोत्सव पर्व को बालकों के सर्वांगीण विकास से जोड़ते हुए उसे नवाचार व रचनात्मक गतिविधियों के साथ मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रंग-रोगन, साफ-सफाई, सजावट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विद्यार्थियों की भागीदारी से आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्रकुमार सैनी, बृजलाल देवठिया, प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल नागर, लेखा अधिकारी बिट्टू मीना एवं मोनिका, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनिल कुमार सैनी सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। बैठक में यह आश्वासन दिया गया कि विभागीय दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना उदयपुरवाटी ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में की जा रही है तथा दीपावली पर्व को शैक्षणिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से सार्थक व प्रेरणादायी बनाने हेतु सभी स्तरों पर समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं।