राजस्थानी फिल्म ‘बाई विमला रो ब्याव’ का होगा भव्य प्रीमियर शो

0
21

साहित्य कला फिल्म्स राजस्थान का 46वां वार्षिक अधिवेशन आज

चूरू। कला संस्कृति और सिनेमा का संगम रतननगर में देखने को मिलेगा जहां साहित्य कला फिल्म्स राजस्थान के तत्वावधान में संस्था का 46वां वार्षिक अधिवेशन और राजस्थानी फिल्म ‘बाई विमला रो ब्याव’ का प्रीमियर शो बुधवार 15 अक्टूबर को आयोजित होगा। यह आयोजन शाम 6ः30 बजे से गांधी बाल विद्या मंदिर रतननगर में आयोजित होगा। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। आयोजन में फिल्म, समाज और साहित्य से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्राी अर्जुनराम मेघवाल होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्राी राजकुमार रिणवां करेंगे। वीणा केैसेट्स जयपुर के चेयरमैन केशरीचंद मालू, सीबीआई न्यायाधीश रामावतार सोनी, राजस्थान गौड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल, समाजसेवी अखिलेश चतुर्वेदी, विधायक हरलाल सहारण, जनार्दन प्रसाद तंवर, मुरारीलाल चुलेट, बाबूलाल रूथला, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, खाजूवाला विधायक और विश्वनाथ मेघवाल विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना और रतननगर के प्रथम आईएएस अधिकारी राधाकृष्ण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष मुरारीलाल महर्षि, मुख्य संयोजक नारायण प्रसाद सैनी और प्रबंधक राजेन्द्र कुमार धरेंद्रा ने रतननगर और आसपास के नागरिकों, फिल्मकारों तथा कला प्रेमियों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here