प्रधान संघ के साथ सरकार की महत्वपूर्ण बैठक 31 अक्टूबर को
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रधान संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार की एक महत्वपूर्ण बैठक 31 अक्टूबर को जयपुर में होगी। प्रधान संघ दिनेश सुंडा को पंचयायतीराज विभाग के संयुक्त निदेशक फूल सिंह मीणा ने पत्र भेजकर इस बैठक के लिए सूचित किया है। सुंडा ने बताया कि 31 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे सचिवालय में पंचायतीराज विभाग के कांफ्रेंस हॉल में बैठक होगी। जिसमें वे और प्रधान संघ के पांच प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि लंबे समय से पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों में पंच से लेकर जिला प्रमुख तक की विभिन्न समस्याओं के बारे में सरकार को अवगत करवाया गया था। प्रधानों और अन्य जनप्रतिनिधियों की मांगों के साथ—साथ पंचायतीराज को मजबूत बनाने की दिशा में भी सरकार को सुझाव दिए गए थे। इन्हीं सभी मांगों और सुझावों पर चर्चा करने के लिए पंचायतीराज विभाग ने यह महत्वपूर्ण बैठक तय की है। उन्होंने बताया कि इस बैठक की अध्यक्ष पंचायतीराज विभाग के आयुक्त व शासन सचिव करेंगे। जबकि बैठक में पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त व संयुक्त शासन सचिव प्रथम प्रशासन द्वितीय, उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव द्वितीय जांच, उपायुक्त एवं शासन सचिव प्रथम विधि, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता मनरेगा व पीएमएवाई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, खान एवं पेट्रोलियम विभाग के संयुक्त शासन सचिव, राजस्व विभाग के शासन उप सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इन सभी अधिकारियों को भी प्रधान संघ की मांगों और सुझावों पर बिंदूवार रिपोर्ट तैयार कर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। सुंडा ने बताया कि इस बार बैठक में सरपंचों की तर्ज पर कार्यकाल पूरा होने पर जिला प्रमुखों और प्रधानों को भी प्रशासक के तौर पर नियुक्ति देने के लिए मांग की जाएगी। वहीं बिना प्रधान और जिला प्रमुख के पंचायतीराज के कार्यों में सामने आने वाली परेशानियों को भी रखा जाएगा।