वाणी भूषण प्रभुशरण जी तिवाड़ी के सानिध्य में होंगे विविध धार्मिक आयोजन, भक्तों में उमंग
चिड़ावा। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम में पांच दिवसीय महालक्ष्मी महोत्सव का शुभारंभ 16 अक्टूबर को होगा। धाम के प्रवक्ता गोपाल महमिया एवं तेजप्रकाश सोनी ने बताया कि महोत्सव का आरंभ धाम के पीठाधीश वाणीभूषण प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में सिद्धि विनायक पूजन से किया जाएगा। वहीं 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से महालक्ष्मी महायज्ञ आरंभ होगा। इसी के साथ 18 अक्टूबर को दोपहर दो बजे महायज्ञ संपन्न होगा। इसी दिन दोपहर तीन बजे से श्रद्धालुओं को कुबेर कलश एवं महालक्ष्मी यंत्र का वितरण किया जाएगा। महोत्सव के अंतिम दो दिन 19 और 20 अक्टूबर को महालक्ष्मी श्रृंगार एवं दर्शन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान धाम परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। भक्तों के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था रहेगी।