चिड़ावा। कस्बे में अगले माह दुधिया रोशनी में चौकों छक्कों का रोमांच होगा। दरअसल युवा नेता सुरेश भूकर द्वारा नवंबर 2025 में चिड़ावा कॉलेज फील्ड पर एक भव्य डे—नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाने का निर्णय लिया है। यह टूर्नामेंट युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करने, उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने तथा स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कराया जा रहा है। सुरेश भूकर ने बताया कि टूर्नामेंट में स्थानीय टीमों के अलावा आसपास के क्षेत्र से प्रतिभागी शामिल होंगे। यह आयोजन दिन और रात दोनों सत्रों में होगा। जिसमें आधुनिक लाइटिंग सुविधाओं के साथ रोमांचक मैच खेले जाएंगे। विजयी टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा आयोजन के दौरान सामाजिक जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। भूकर ने कहा कि युवा हमारा भविष्य हैं। खेल के माध्यम से हम न केवल उनकी शारीरिक फिटनेस बढ़ाएंगे, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करेंगे। यह टूर्नामेंट चिड़ावा के युवाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।