झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पुजारी सेवक महासंघ रजि के पदाधिकारियों ने झुंझुनूं के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विदित हो प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत झुंझुनूं के दौरे पर आए थे। इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारियों ने उनका माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान करने के साथ ही खाटू श्याम में आयोजित महासंघ के महाधिवेशन में पारित मांग पत्र सौंपा। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। शिष्टमंडल में महासंघ के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीनारायण शर्मा, सीकर जिलाध्यक्ष शंकरलाल शर्मा, झुंझुनूं जिला संयोजक महेश बासावतिया, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी, रामचंद्र पाटोदा, विनोद शर्मा इंडाली, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे।