चिड़ावा। मंड्रेला रोड स्थित विवेकानंद पब्लिक सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में आयोजित नौंवीं नेशनल गतका चैंपियनशिप में दो गोल्ड, दो सिल्वर व दो ब्रॉन्ज सहित छह मैडल जीते। चैंपियनशिप का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज नॉर्थ कैंपस दिल्ली में हुआ। विद्यालय के प्रिंसिपल विनोद कुमार सैनी ने बताया कि टीम सिंगल सोटी इवेंट में छात्रा भाविक सैनी व मानवी स्वामी ने गोल्ड मैडल, टीम सिंगल सोटी में हिया शर्मा व उदीप्ति सैनी ने सिल्वर तथा इंडिविजवल सिंगल सोटी में उदीप्ति सैनी ने ब्रॉन्ज मैडल तथा इंडिविजवल सिंगल सोटी इवेंट में छात्र शुभम सैनी ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। विद्यालय पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों तथा कोच विक्रमसिंह व लीना कुमारी का भव्स्वाय गत किया गया व सभी को विद्यालय की ओर से प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर निदेशक शिवचंद सैनी, सचिव कोशी सैनी, प्रिंसिपल विनोद कुमार सैनी व समस्त स्टाफ ने बधाई दी तथा भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन करने का आह्वान किया।