चिड़ावा। नेशनल पावर चैंपियनशिप में एपीएस स्कूल चिड़ावा के छात्रों ने गोल्ड मैडल जीते। एपीएस स्कूल चिड़ावा के प्रधानाचार्य सुनिल श्रीवास्तव ने बताया कि 12 अक्टूबर को गुड़गांव में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में विद्यालय के छात्र अंशु, प्रिंस एवं हिमांशु ने गोल्ड मैडल जीतकर विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन डॉ. पायल ने पदक विजेता खिलाड़ियों को एवं उनके कोच अंकित चौधरी को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि 28 नवंबर को भूटान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में इन तीनों गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य सुनिल श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य डॉ. जीसी शर्मा, परिवहन अधिकारी शमशाद खान, अंतराष्ट्रीय कोच राकेश सैनी एवं अंतराष्ट्रीय कोच अंकित चौधरी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।