झुंझुनूं में बाल विवाह मुक्त झुंझुनूं को लेकर जागरूकता रैली निकाली

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रमों की शृंखला के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के जरिए बाल विवाह जैसे सामाजिक अभिशाप के खिलाफ आमजन को जागरूक करते हुए बाल विवाह मुक्त झुंझुनूं का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली परमवीर शहीद पीरूसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। रैली को महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला और भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, महिला पुलिसकर्मी, शहर की महिलाएं और बालिकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई। रैली के दौरान बाल विवाह एक अभिशाप है और बाल विवाह मुक्त झुंझुनूं जैसे नारे गूंजते रहे। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए आमजन में जनजागृति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रमों के तहत यह रैली आयोजित की गई है। वहीं भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है और इससे समाज के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को इस कुप्रथा से दूर रहने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहले समाज को सही दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी।

अमृता हाट के तहत कार्यक्रम, अन्य प्रतियोगिताएं भी हुई

जागरूकता रैली का आयोजन एक मैराथन के रूप में जिला मुख्यालय के शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चल रहे अमृता हाट के तहत किया गया था। इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह व मंजू मील आदि मौजूद थी। वहीं दोपहर को अमृता हाट में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चेतन प्रथम, सुनीता द्वितीय एवं प्रीति तृतीय स्थान पर रही। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि सोमवार शाम को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अमृता हाट में बेटी जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बिना पवन, वंशिका सुरेंद्र, अंशु कमलेश, वामिका मुकेश, सुमन संदीप को जिला प्रशासन एवं विभाग की ओर से बेटी जन्म पर बधाई पत्र एव बेबी किट का वितरण किया गया। वहीं इस दौरान जन्म दिवस पर रावी सुरेंद्र कड़वासरा से केक कटिंग भी करवाई गई। इस दौरान अतिथि के रूप में अमिता गेट बाल विकास परियोजना अधिकारी, डॉ. श्रेया कुलहरि, अंजू कस्वां, मनीराम मंडीवाल, पूजा, उषा कुलहरि, सरिता, ममता, सुनीता, सौरव उपस्थित रहे। उप निदेशक न्यौला ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में नींबू रेस व शाम अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here