चैन्नई से चांदी लेकर फरार हुए आरोपितों को झुंझुनूं में दबोचा

0
4

झुंझुनूं पुलिस ने पिलानी में दो आरोपितों समेत तीन को दबोचा, साढ़े छह करोड़ की 365 किलो चांदी का सामान जब्त

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के पिलानी कस्बे की राजगढ़ रोड पर एक मकान में दबिश देकर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। मौके से लगभग साढे छह करोड़ की 365 किलो 715 ग्राम चांदी का सामान भी जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े छह करोड़ आंकी जा रही है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय को मिले इनपुट के बाद पिलानी पुलिस और एजीटीएफ चिड़ावा की टीम ने सीआई रणजीत सेवदा के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक बगड़ थाना इलाके के केहरपुरा खुर्द निवासी विकास जांगिड़ व इसी गांव के निखिल जांगिड़ के खिलाफ आठ अक्टूबर को चैन्नई के फ्लॉवर बाजार जिले के एलीफेंट गेट थाने में वैभव मलरेचा ने धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसने चैन्नई में चांदी के सामान की मरम्मत और निर्माण की फैक्ट्री संचालित करने वाले निखिल जांगिड़ और विकास जांगिड़ को दो अक्टूबर को 33 किलो से ज्यादा चांदी की पायल दी थी। जिनकी मरम्मत और पॉलिश का काम करना था। लेकिन आठ अक्टूबर तक ना तो चांदी की पायल वापिस आई और दोनों गायब हो गए। जब मौके पर जाकर देखा तो करीब एक दर्जन अन्य ज्वैलरी व्यवसायी भी मिले। जिनके भी चांदी के आभूषण इन दोनों को दिए गए थे। जिनका भी संपर्क दोनों से नहीं हो पाया। इस पर थाने में दोनों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया। मामला दर्ज होने के बाद चैन्नई पुलिस ने झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय को इनपुट दिया। जिस पर पुलिस सक्रिय हो गई। जयपुर से लेकर पिलानी तक सीसीटीवी कैमरे खंगालने और तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद सामने आया कि दो—तीन दिन पहले ही इन आरोपितों ने पिलानी के राजगढ़ रोड में किराए पर मकान लिया है। इस पर शुक्रवार को दबिश दी गई है। मौके से पुलिस को निखिल और विकास के अलावा थिरपाली बड़ी निवासाी राजबीर जांगिड़ भी मिला। फिलहाल तीनों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके से 365 किलो 715 ग्राम के चांदी का सामान जब्त कर चैन्नई पुलिस को सूचना दे दी है। चैन्नई पुलिस भी पिलानी के लिए रवाना हो गई है। एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चैन्नई पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल तो आरोपितों को चैन्नई पुलिस को सौंपा जाएगा।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here