काया हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आज

0
5

प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष में होगा कैंप का आयोजन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के इंदिरा नगर स्थित काया हॉस्पिटल में अस्पताल के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। शिविर में डॉ. संदीप बेनीवाल हड्डी एवं जोड़ संबधित समस्याओं के लिए परामर्श देंगे साथ ही और स्त्री एवं प्रसूति संबधित रोगों के समाधान के लिए परामर्श डॉ. गुलशन बानो द्वारा दिया जाएगा। डॉ. संदीप बेनीवाल ने बताया कि शिविर जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, गठिया बाय, रिंगन बाय आदि के लिए निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। साथ ही बीपी शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी। इस शिविर में हड्डियों की कमजोरी जांचने वाली 2000 रुपए की बीएमडी जांच भी निशुल्क की जाएगी। साथ ही शिविर में एक्स रे पर 15 प्रतिशत और दवाइयों पर 10 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाएगी। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन बानो ने बताया कि शिविर में अनियमित माहवारी, बच्चेदानी की गांठ की समस्या, पीसीओडी, सफेद पानी की समस्या सहित सभी स्त्री रोगों से संबंधित परामर्श निशुल्क प्रदान किया जाएगा। दवाओं पर भी 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here