झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा संस्था संरक्षक वीर डॉ. एसके भार्गव के सौजन्य से स्वर्गीय अंजना भार्गव एवं कुशान भार्गव की स्मृति में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी व्यापारियान अफसाना जोहड़ के 40 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कोट टोपी सहित वितरण किए गए। साथ ही स्नेक्स, बिस्किट, टोफिया वितरण की गई। बच्चों का गर्म कोट पहनकर खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम में संस्था चेयरमैन डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, जोन चेयरमैन डॉ. एसएन शुक्ला, डॉ. एसके भार्गव, डॉ. नरेंद्रसिंह नरूका, निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीसीएम श्यामसुंदर जालान, निवर्तमान जोन चेयरमैन जीसीएम नागरमल जांगिड़, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार मूंड, राजेंद्रप्रसाद जोशी, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, प्रदीप कुमार शुक्ला, अशोक कुमार शर्मा, सीताराम सैनी, विद्यालय स्टाफ एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।