चिड़ावा । 69वीं राज्य स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 14 वर्ष छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता सत्र 2025–26 लॉरेंस कॉन्वेंट स्कूल भीलवाड़ा 30 सितंबर से छह अक्टूबर तक हुई। जिसमें डालमिया विद्या मंदिर झुंझुनूं की टीम ने 69वीं राज्य स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 14 वर्ष छात्र फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उप विजेता का स्थान प्राप्त किया। यह विद्यालय तथा पूरे झुंझुनूं जिले के लिए गर्व का विषय है। टीम का नेतृत्व दीपांशु ने किया। उनके साथ दक्ष चौधरी, तन्मय कोपचा, केयान पूनियां, दक्ष ओला और नितेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए टीम को सफलता के शिखर तक पहुंचाया। विद्यालय अध्यक्ष पराग डालमिया ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने खेल के मैदान में जो संघर्ष, समर्पण और एकता दिखाई है, वह प्रेरणादायक है। यह विद्यालय गौरव का पल है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य शक्ति सिंह ने बताया कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि खेलों में भी हमारे छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विद्यार्थियों की संतुलित प्रगति का प्रमाण है। प्राथमिक विभाग इंचार्ज नमिता चौधरी ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, एकाग्रता और आत्मविश्वास से यह उपलब्धि अर्जित की है। हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं। कोच अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने अनुशासन, एकजुटता और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। डालमिया विद्या मंदिर परिवार ने सभी खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। फिर से यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य खिलाड़ियों के सम्मान में उत्साह, उल्लास और हर्ष का वातावरण व्याप्त रहा।