छात्राओं को साइबर जागरूकता की प्रतिज्ञा दिलाई
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर स्थित एनएमटी गर्ल्स कॉलेज में राज्य महिला नीति 2021 एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साइबर थाना झुंझुनूं से प्रोगामर अशोक कुमार ने छात्राओं को साइबर जागरूकता की प्रतिज्ञा दिलाई व किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक न करने की सलाह दी और किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर ना कसे की सलाह दी। सहायक प्रोग्रामर राजेंद्र सिंह ने छात्राओं को डर, लालच, आवश्यकता एवं भावनाओं को ध्यान रखते हुए साइबर ठगी से बचने की सलाह दी। हैड कांस्टेबल मनेश कुमार ने बताया कि यदि आप के साथ किसी भी तरह का साइबर क्राइम हो जाए तो 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला नीति की संयोजक डॉ. अनिता जैफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुनिता कुमारी, कल्पना, जगदीश कुमार के द्वारा किया गया।