विकास कार्यों की किसी प्रकार से कमी नहीं रहने दी जाएगी – विधायक काला

0
2

कटारियों की ढाणी में विधायक कोटे से निर्मित ट्यूबवैल का लोकार्पण

पिलानी। कस्बे के वार्ड नंबर 35 में स्थित कटारियों की ढाणी में विधायक पितरामसिंह काला के विधायक कोटे से स्वीकृत ट्यूबवैल का लोकार्पण मनफूल सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विधायक पितराम सिंह काला द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि विनोद काजला पिलानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सुनिल पंडित नगर अध्यक्ष कांग्रेस पिलानी, प्रेमप्रकाश मोयल, संतकुमार चावला, प्रदीप झाझड़िया, रणधीर गोठवाल, अनिल जांगिड़, मनोज भास्कर थे। विधायक काला ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिलानी में दस ट्यूबवैल और स्वीकृत हुए हैं। जिनका निर्माण जल्दी ही पूरा हो जाएगा। उनके द्वारा विधानसभा में पानी का मुद्दा उठाने के पश्चात पिलानी के लिए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल की 35.84 करोड़ की योजना बन गई है। जिसका टेंडर होने वाला है। जल्द ही पिलानी में पानी की समस्या नहीं रहेगी। पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की किसी प्रकार से कमी नहीं रहने दी जाएगी। ट्यूबवैल के शुभारंभ से वार्डवासियों में हर्षोल्लास का माहौल है। वार्डवासियों द्वारा पिलानी विधायक काला का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं पानी की समस्या दूर करने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर बनवारीलाल सैनी, राजेश काजला, कन्हैयालाल सैनी, मोहनलाल सैनी, हजारीलाल, कृष्ण सैनी, विश्वंभर सैनी, प्रदीप सैनी, मदनलाल कटारिया, बजरंगलाल कटारिया, सत्यनारायण कटारिया, महेश कटारिया, सज्जन कटारिया, सुभाष कटारिया, रामप्रकाश कटारिया, बंटी हलवाई, अशोक, जुगलप्रसाद, गोपी, मुकेश, मूलाराम, सुनील, विनोद सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here