खेलो इंडिया सेंटर, चूरू के टेबल टेनिस खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

0
19
Screenshot

जैसलमेर में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता में टीम ने जीता कांस्य पदक

चूरू। जैसलमेर में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चूरू जिले के खेलो इंडिया सेंटर, जिला स्टेडियम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।टीम इवेंट में चूरू की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल के हार्ड लाइन मुकाबले में कोटा को 3-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम में शामिल खिलाड़ी हिमांशु राठौड़, गगनदीप राठौड़, अद्विक जैन और मोहम्मद समद खान ने बेहतरीन तालमेल और तकनीकी खेल का प्रदर्शन करते हुए यह सफलता अर्जित की।टेबल टेनिस प्रशिक्षक राहुल पीपलवा ने जानकारी देते हुए बताया कि चूरू का प्रतिनिधित्व करने वाली इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और खेल भावना के साथ खेला, जिसका परिणाम कांस्य पदक के रूप में सामने आया।सेंटर के खिलाड़ियों कि इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, साई के वरिष्ठ टेबल टेनिस प्रशिक्षक रमेश पूनिया, टेबल टेनिस संघ के सचिव ध्रुव पूनिया, चिंकारा शूटिंग रेंज के करणवीर सिंह, सुरेन्द्र प्रजापत, हितेश जैन, नगेन्द्र सिंह राठौड़, राशिद खान और सुनील रक्षक ने टीम और प्रशिक्षकों को बधाई दी तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here