विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने दी बधाई, एसएसबी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की जताई उम्मीद
डूंडलोद । 14 सितंबर को यूपीएससी द्वारा आयोजित हुई एनडीए लिखित परीक्षा-2025 में डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद के छात्र देवेंद्रसिंह व पीयूष कुमार ने सफलता हासिल की। प्राचार्य धनंजय लाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों छात्रों ने स्कूली शिक्षा के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता छात्रों के अथक परिश्रम व अनुभवी फैकेल्टी के मार्गदर्शन से ही संभव हो पाई है। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये छात्र इसी प्रकार अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए एसएसबी साक्षात्कार में उत्तीर्ण होकर देश की रक्षा में तत्पर होने का अवसर प्राप्त करेंगे। संस्था समिति के सदस्य राहुल रणवां, प्रभारी राहुल मिश्रा, रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।