एमएसएमई की प्रतिस्पर्धात्मकता, क्षमतावर्धन एवं मार्केट लिंकेज को बढ़ावा देने पर रहा फोकस
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लघु उद्योग भारती झुंझुनूं इकाई, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार संचालित आरएएमपी प्रोग्राम पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई की कॉम्पिटिटिवनेस, कैपेसिटी बिल्डिंग एवं मार्केट लिंकेज को बढ़ाना। मुख्य लाभ एमएसएमई पॉलिसी 2024 और राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी 2024 के अंतर्गत वित्तीय सहायता एवं सब्सिडी, प्रौद्योगिकी उन्नयन निर्यात संवर्धन एवं बाज़ार से जुड़ाव एवं ब्रांड वैल्यू निर्माण था। कार्यक्रम का शुभारंभ जीएम डीआईसी अभिषेक चौबदार, संस्था पूर्व अध्यक्ष नेमी अग्रवाल, महेश कांया एवं वरिष्ठ व्यवसायी एवं उद्योगपति कैलाशचंद्र सिंघानिया सहित लघु उद्योग भारतीय शाखा के पदाधिकारियों ने भगवान विश्वकर्मा एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल ने दिया जबकि कार्यक्रम के समापन पर सभी को धन्यवाद विपिन राणासरिया ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीकर से मुख्य वक्ता सीए बसंत काबरा, नेबकॉन संस्था जयपुर द्वारा उद्यमियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। आवश्यक दस्तावेज़ीकरण में सहयोग के साथ सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उपाय बताए गए। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, सचिव सुरेंद्र केडिया, कोषाध्यक्ष संजय टीबड़ा, जीएम डीआईसी अभिषेक चौबदार, संस्था पूर्व अध्यक्ष नेमी अग्रवाल, महेश कांया, कैलाशचंद्र सिंघानिया, डॉ. डीएन तुलस्यान, कृष्ण कुमार रिंगसिया, सुभाषकुमार जैन, पवनकुमार कुमावत, नितेश केजड़ीवाल, पंकज अग्रवाल, शिवचरण गुप्ता, पवन अग्रवाल गुढावाला, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, शशिकांत तुलस्यान, सीए पवन केडिया, सुधीर तोमर, भगवान स्वरूप, मुकेश गुप्ता, धीरज जांगिड़, नरेंद्र ढंढारिया, राजेश टेकड़ीवाल, सुभाष गुप्ता, नरेंद्र व्यास, नरेंद्र ढंढारिया एवं मुकेश हलवाई सहित अन्य उद्यमी एवं व्यवसायी उपस्थित थे।