चूरू। लायन्स कल्ब इंटरनेशनल के निर्देशानुसार लायंस कल्ब समर्पण की ओर से चल रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत योग और ध्यान के माध्यम से तनाव व चिंता से मुक्ति विषय पर क्लब के सभी सदस्यों ने रविवार को प्रातः जिला योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में योग-प्राणायाम कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रांतीय सचिव लायन डॉ. कमल वशिष्ठ ने कहा कि आज इस भागदौड़ भरी जीवन शैली में योग और ध्यान बहुत जरूरी है। यह एक ऐसा माध्यम है जो हमें मानसिक शांति, आत्मबल और निरोगी काया प्रदान कर सकता है। नियमित योगाभ्यास से तनाव और चिंता स्वतः ही दूर होकर जीवन में संतुलन आता है। केंद्र प्रभारी डॉ. संतरा जाट ने योग-प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए कहा कि लायन्स क्लब मानवता के समग्र कल्याण हेतु कार्यरत है। योग-ध्यान जैसी गतिविधियाँ हमें न केवल स्वस्थ बनाए रखती हैं, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा प्रदान करती हैं। क्लब सचिव लायन पुनीत क्याल ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आवश्यक है। योग-प्राणायाम शरीर, मन और आत्मा तीनों का समुचित विकास करता है। यह आयोजन हम सभी को प्रेरणा देता है कि हम स्वयं भी योग अपनाएं और समाज में लोगों को जागरूक करें। योगाभ्यास में लायन मंगतूराम तंवर, राजेन्द्र मुसाफ़िर, डॉ. अक्षय शर्मा, डॉ. सुमित शर्मा, आलोक गुप्ता, राजकुमार शर्मा, अजय शर्मा, सीमा वशिष्ठ, अनसुईया शर्मा, रेखा बजाज, सरला शर्मा, सविता गुप्ता, नीति शर्मा, देवकी शर्मा, अंजु शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, सावित्री शर्मा आदि उपस्थित थे।