प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा शिविर, प्रगति नहीं लाने पर होगी सख्त कार्रवाई
चूरू। फॉर्मर रजिस्ट्रेशन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के चलते 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशेष फॉर्मर रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। तहसीलदार अशोक गौरा ने बताया कि यह शिविर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेंगे, जिसमें ग्रामीण सेवा शिविरों की पूर्व तैयारी भी शामिल रहेगी।तहसीलदार गौरा ने बताया कि यदि संबंधित क्षेत्र का पटवारी किसी अन्य कार्य में अतिरिक्त चार्ज में है, तो ऐसे में मूल पटवार मंडल से संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविरों की प्रभावी मॉनिटरिंग, प्रगति रिपोर्ट और शिविर की फोटोग्राफ मौके पर उपस्थित भू-अभिलेख निरीक्षक (भू.अ.नि.) द्वारा प्रतिदिन तहसीलदार को उपलब्ध करवाई जाएगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आदेशों की अवहेलना की जाती है या वांछित प्रगति नहीं लाई जाती है, तो संबंधित कार्मिक के विरुद्ध एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। तहसील प्रशासन द्वारा इस अभियान को गंभीरता से लिया जा रहा है, ताकि किसानों का पंजीयन समय पर और प्रभावी ढंग से पूर्ण किया जा सके।