चूरू। रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान कला मंदिर में रामलीला स्टेज पर भगवान राम का राजतिलक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह राठौड़ थे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर्किटेक्ट अनुराग शर्मा, सुरेंद्र सिंह भाटी व बीएल मीणा थे। अतिथियों ने भगवान राम का राजतिलक किया। समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने रामलीला के कलाकारों का प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती नीमराणा के अध्यक्ष शशांक भारद्वाज ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। इस अवसर पर संतलाल बरोड़, हरिकृष्ण, रवि, श्रवण कुमार, ख्यालीराम मीणा, विक्रम सांखला, महिपाल सिंह, नंदकिशोर बरोड़, राजीव सोनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में अमित राज पांडे ने राम, अमित पांडे ने लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न गोपाल, हेमंत ने सीता, पृथ्वी सिंह ने हनुमान, प्रमोद ने वशिष्ठ, यश ने गणेश का अभिनय किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र शर्मा ने किया।
Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति