चूरू। जयपुर रोड़ पर आस्था सेवा संस्थान की ओर से सालासर पैदल यात्रियों के लिए निशुल्क भण्डारे का शुभारंभ विधायक हरलाल सहारण ने फिता काटकर किया। विधायक सहारण ने कहा कि सेवा करना ही मनुष्य की सबसे बड़ी सेवा है। ऐसे पुनीत कार्य करने से मनुष्य के कष्टों का निवारण होता है। हर व्यक्ति को मानव सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि भण्डारें में नाश्ता, भोजन, दवाई, नहाना आदि सहित कई प्रकार की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसन्त शर्मा, पदम सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य विक्रम कोटवाद, दीनदयाल सैनी, राजेश रक्षक, शंकरलाल सैनी, भास्कर शर्मा, सुरेश सारस्वत, धर्मेंद्र राकसिया, अरुण, सुरेंद्र, महेश, जयप्रकाश, ओम, सुनील, अजय तंवर, दिलीप पंवार व अशोक तंवर आदि मौजूद रहे।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल