जन सेवा संस्थान के दुर्गा पूजा महोत्सव में भक्तिमय माहौल
चिड़ावा। जन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 12वीं दुर्गा पूजा महोत्सव में नवमी के पावन अवसर पर डॉ. नरेंद्र तेतरवाल एवं डॉ. अनिता पायल डॉक्टर दंपत्ति ने कन्या पूजन किया। पंडित सुनिल शास्त्री ने विधि-विधान से माता रानी की पूजा अर्चना करवाई। इसके उपरांत हवन का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. नरेंद्र तेतरवाल अपनी पत्नी के साथ यजमान के रूप में बैठे। उनके साथ सिद्धि विनायक अस्पताल के अनिल कस्वां भी हवन में उपस्थित रहे और सबने मिलकर माता रानी का गुणगान किया। हवन के पश्चात नौ कन्याओं, गणेश जी, और भैरव जी का श्रद्धापूर्वक पूजन किया गया और उन्हें भोजन गृहण करवाया गया। इस भक्तिमय अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। संस्थान के राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, हरिराम नायक, अशोक पुजारी, रजनीकांत मिश्रा, दिनेश टेलर, प्रवीण अरड़ावतिया, शक्तिसिंह, हेमंत अरड़ावतिया, युवा नेता रवि सोनी, मुकेश शर्मा, गोयल शर्मा, सौम्य शर्मा, मृत्युंजय पुजारी, शिवकुमार अरड़ावतिया, गजेंद्र सोनी, गणेश, चहित, हर्षित, शिवम, हरिसिंह, जतिन टेलर, विशाल, मनीष, प्रिंस सोनी, विशाल सोनी, विवेक सोनी, रविंद्रसिंह, कर्ण, प्रतापसिंह, हिमांशु सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और महोत्सव को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल