चिड़ावा को दी दहिया ने बड़ी सौगात, अमृत 2.0 योजना का शुभारंभ

0
14

चिड़ावा । खेतड़ी रोड स्थित मुक्तिधाम में अमृत 2.0 योजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ भाजपा नेता राजेश दहिया की उपस्थिति में हुआ। इस योजना के तहत चिड़ावा में तीन बड़ी पानी की टंकिया बनेगी। जिनंमे दो टंकिया सात-सात लाख लीटर पानी क्षमता की बनेगी तथा एक टंकी नौ लाख लीटर क्षमता की बनेगी। इसके अलावा एक सीडब्लूआर (जल भंडारण) बनेगा जिसकी क्षमता पांच लाख लीटर की होगी। इसके साथ ही चिड़ावा शहर में 29700 मीटर नई पाइप लाइन भी डाली जाएगी। दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जलदाय मंत्री कन्हैलाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। दहिया ने चिड़ावा की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस योजना के सुचारू होने के बाद आगामी पचास वर्षों तक पानी की कोई समस्या नहीं आएगी। इस अवसर पर पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पार्षद मदन डारा, पार्षद राजेन्द्रपाल कोच, रमेश स्वामी, मुकेश जलिंद्रा, मंगेश भगत, आशु स्वामी, सुनिल भड़िया, सज्जन गोदारा, डॉ. बीएल वर्मा, राजकुमार गजराज, मोहित तामड़ायत, राजेश वर्मा, राजपाल सिंह, रामचंद्र शर्मा, अमित चोटिया, प्रवीण वर्मा, निरंजन स्वामी, लीलू मायत, विजय लमोरिया, विमल शर्मा, किशोरीलाल, जगमोहन वर्मा, भुनेश सैनी, विकास शेखावत, अशोक तंवर सहित गणमान्य नागरिक बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here