गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनर्स्थापना के लिए 01 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा ‘खुशी-दशम’ विशेष अभियान
चूरू। पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशानुसार बुधवार को एएसपी डॉ कृष्णा सामरिया ने पुलिस लाइन सभागार में जिले में 01 से 31 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किए जाने वाले विशेष अभियान ‘खुशी-दशम’ व ‘जागृति चरण-चतुर्थ’ को लेकर बैठक में पुलिस अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ सामरिया ने कहा कि अभियान का प्रमुख उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश व पुनर्स्थापना कर गुमशुदगी के प्रकरणों में कमी लाना है। इसलिए अभियान से जुड़े समस्त स्टेक होल्डर्स अधिकतम प्रयास करें और अभियान को सफल बनाएं।उन्होंने कहा कि गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनर्स्थापना के लिए दर्ज प्रकरणों को देखें तथा समुचित निगरानी व संसाधनों के उपयोग से हर संभव जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी, चिल्ड्रन होम, शेल्टर होम, एनजीओ आदि का सहयोग लेते हुए प्रकरणों में कमी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान खुशी-दशम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को लेकर विस्तृत निर्देश दिए। एएसपी डॉ सामरिया ने अभियान से संबंधित 04 प्रकरणों में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसओपी, मिशन वात्सल्य पोर्टल, राजकॉप सिटीजन ऐप, पोक्सो ई-बॉक्स आदि के बारे में प्रजेंटेशन व जानकारी दी।इस दौरान सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी, चाईल्ड हैल्प लाइन के पदाधिकारी, समस्त एएचटीयू स्टाफ उपस्थित रहे।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल