


बगड़।मुख्य बाजार स्थित श्रीदादू द्वारा पर ब्रह्मलीन व्याकरणवेदांताचार्य महामंडलेश्वर स्वामी आत्माराम महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर आज विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज एवं पूज्य संतों के पावन सानिध्य में आयोजित होगा। इस से पूर्व एकम से अष्ठमी तक श्रीदादू वाणी के पाठों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. अर्जुनदासजी महाराज गुरुचरणों का पूजन करेंगे। इसके पश्चात पंचायती अखाड़ा उदयपुरवाटी एवं साधु संतों द्वारा गुरुग्रंथ श्रीदादू वाणी जी की आरती, भजन-कीर्तन, गुरुचरणों में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का भी आयोजन होगा।














