पांच साल बाद जागी चेयरमैन सिर्फ फोटो खिंचवा पाई, भूकर ने शुरू कर दिया काम भी
चिड़ावा। कस्बे में वर्तमान नगरपालिका बोर्ड को लगभग पांच साल हो गए है। लेकिन कभी भी नगरपालिका ने और नगरपालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने मुख्य सड़कों की सुध नहीं ली। यहां तक की इन सड़कों की मरम्मत के लिए भी नहीं सोचा। लेकिन गत दिनों पूर्व पार्षद सुरेश भूकर ने घोषणा की कि वे नगरपालिका को बार—बार बोलकर थक गए है। इसलिए वे अब मुख्य सड़कों के गड्डों को भरवाने का काम करेंगे। इस घोषणा के बाद चिड़ावा कस्बे के लोगों ने भूकर की इस पहल की जमकर सराहना की। इधर, जब काम को लेकर लापरवाही की बात पर नगरपालिका की पोल भी खुली तो दो दिन पहले चेयरमैन पहली बार उन सड़कों पर फोटो सेशन करवाने पहुंची। जहां की सुध उन्हें पांच साल पहले ले लेनी चाहिए थी। बहरहाल, तब भी वे घोषणा करके चली गई कि इन सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। इधर, अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार सोमवार को पूर्व पार्षद सुरेश भूकर ने गड्ढों को भरवाने का काम शुरू कर दिया। जिसके बाद अब यही कहना पड़ेगा कि सॉरी चेयरमैन साहिब आप लेट हो गए….। दरअसल शहर की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए युवा नेता सुरेश भूकर ने अपने निजी खर्चे से सड़कों के गड्ढे भरवाने का कार्य शुरू करवाया है। सोमवार को भूकर के नेतृत्व में राजकला कॉम्प्लेक्स के समीप सड़क पर गड्ढे भरवाकर इस कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई। प्रथम चरण में मुख्य बाजार, द्वितीय चरण में मुख्य मार्ग, मुख्य रास्तों पर बने गड्ढे भरे जाएंगे। स्थानीय दुकानदारों और रोजाना गुजरने वाले राहगीरों ने इस प्रयास की खुलकर प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि गड्ढे बनने से जहां आवागमन सुगम होगा। वहीं व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा। शहरवासियों ने उम्मीद जताई है कि इस तरह की पहल से आगे भी भूकर शहर की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहेंगे। इस मौके पर रमेश स्वामी, नवीन सोनी, दीपक नेहरा, कुलदीप कटारिया, विक्रांत, आकाश, मुकेश, लोकेश वालिया आदि मौजूद रहे।