प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण सैनी ने की नियुक्ति, बालिका शिक्षा और रोजगार में कर रही सक्रिय योगदान
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सैनी ने संगठन का विस्तार करते हुए सपना सैनी को राष्ट्रीय सैनी सभा बगड़ की युवा महिला नगर अध्यक्ष नियुक्त किया। सेठों वाली ढाणी निवासी सपना सैनी समाज में बालिका शिक्षा व रोजगार क्रांति का काम कर रही हैं। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. श्रवण सैनी ने प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. महेश सैनी की अनुसंशा पर नियुक्त महिला नगर अध्यक्ष बगड़ की सपना सैनी समाज में शिक्षा के साथ केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से बालिकाओं को अवगत करवा रही है।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल