कक्षा 9वीं व 10वीं के लिए गणित और विज्ञान में टॉप फैकल्टीज के वीडियो लेक्चर उपलब्ध, सेमीनार में हुआ समझौता
चिड़ावा। एपीएस स्कूल चिड़ावा का पहला विद्यालय बन गया है। जहां पर इंडिया लर्न एक्स के साथ समझौते से विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय डिजिटल कंटेंट मिलेगा। एपीएस स्कूल चिड़ावा के प्रधानाचार्य सुनिल श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा जगत में अग्रणी और सबसे तेजी से उभरते हुए एड-टेक प्लेटफॉर्म इंडिया लर्नएक्स के साथ एक समझौता हुआ। जिसमें कक्षा 9 एवं 10 के छात्र छात्राओं को गणित एवं विज्ञान जैसे मुख्य विषयों के लिए इंडिया की टॉप फैकल्टीज के द्वारा तैयार किए गए उच्च स्तरीय डिजिटल कंटेंट एवं वीडियो लेक्चर्स उपलब्ध करवाए गए। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की गहन समझ विकसित करना और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मजबूत आधार प्रदान करना है। यह कदम संस्था चेयरमैन डॉ. पायल की दूरदर्शी सोच एवं नेतृत्व का परिणाम है। इस अवसर पर इंडिया लर्नएक्स के सीईओ संदीप महला ने कक्षा नौंवीं एवं कक्षा 10वीं के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि अध्यापकों को आज बच्चों को पढ़ाते समय विषय की गहराई तक जाना चाहिए। रटकर पढ़ने की पद्धति अब अप्रासंगिक हो चुकी है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षक विद्यार्थियों को विषय की गहराई समझाएं और विद्यार्थी केवल याद करने की बजाय अवधारणाओं को आत्मसात करें। इंडिया लर्नएक्स का डिजिटल कंटेंट इन्हीं दोनों आवश्यकताओं को पूरा करने जा रहा है। सेमीनार में संस्था चेयरमैन डॉ. पायल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हमारे विद्यार्थी देश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा डिजिटल रूप में कुछ नया सीख पाएंगे। यह सहयोग विद्यार्थियों की बुनियाद को मजबूत करेगा और उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनिल श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य डॉ. जीसी शर्मा, परिवहन अधिकारी शमशाद खान, गणित के व्याख्याता अरविंद बलवदा, भौतिक विज्ञान व्याख्याता सूर्यकांत, रसायन विज्ञान के व्याख्याता मधुर बजाज व पूनम सोमरा एवं जीव विज्ञान के व्याख्याता अश्विनी कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल