चूरू। स्थानीय शेखावत कॉलोनी में स्थित करणी माता के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां शेखावत कॉलोनी के अध्यक्ष रतन सिंह शेखावत ने बताया कि 29 सितंबर को सवेरे सवा नौ बजे मंदिर से माताजी की शोभा यात्रा शुरू होगी। शोभा यात्रा शहर की विभिन्न कॉलोनियों में से गुजरती हुई वापस करणी माता जी के मंदिर में पहुंचेगी। अध्यक्ष रतन सिंह शेखावत ने बताया कि इसी रात्रि को मंदिर में जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में गायक कलाकार माताजी के भजनों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।