राष्ट्रीय अध्यक्ष यादविन्द्र सिंह संधू होंगे मुख्य अतिथि, 28 सितम्बर को होगा भव्य आयोजन
चूरू। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर चूरू जिले के लालासर गांव में 28 सितम्बर, 2025 को प्रातः 9 बजे उनके सम्मान में स्थापित प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया जाएगा।शिक्षक दलीप सरावग जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के पौत्र एवं शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादविन्द्र सिंह संधू होंगे ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में देशभक्ति गीतों की प्रसिद्ध गायिका रोनी रमन, जनप्रिय फौजी गायक जे के टी फ़ौजी, आपणी पाठशाला के संस्थापक धर्मवीर जाखड़, और गौसेवक विक्की दूधवा शिरकत करेंगे।इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन भगतसिंह युवा मंच, लालासर द्वारा किया जा रहा है।