पीएमएसए अभियान में निशुल्क सेवाएं देने इस्लामपुर पहुंची डॉ. गुलशन बानो

0
16

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को आयोजित सत्र में पहुंचकर 25 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के लिए परामर्श दिया। अभियान से जुड़ने के बाद नियमित रूप से सीएचसी इस्लामपुर पहुंचकर डॉ. गुलशन बानो अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रही हैं। डॉ. गुलशन बानो ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर की प्रेरणा से वो इस अभियान से जुड़ी है। जिसके तहत सीएचसी इस्लामपुर हर माह 27 तारीख के अतिरिक्त 18 तारीख को पीएचसी धनुरी और नौ को सीएचसी नूआं में भी सेवाएं प्रदान कर रही हूं। शनिवार को इस्लामपुर में 25 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवा के लिए अस्पताल आई महिलाओं की जांच कर दवाएं और परामर्श दिया गया। यहां सीएचसी इस्लामपुर का स्टाफ भी इस सत्र में बहुत उत्साहपूर्वक भागीदारी करता है। विशेष रूप से आशा वर्कर एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग स्टॉफ ने गर्भवती महिलाओं को बुलाकर सेवाएं प्रदान करने के प्रेरित और सहयोग किया। डॉ. पारस चौधरी डॉ. कुलदीप छाबा ने डॉ. गुलशन बानो का आभार जताया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here