चेयरमैन निकली पांच साल बाद हकीकत जानने, किया दावा— सड़क मरम्मत कार्य शुरू होगा
चिड़ावा। पिछले दिनों पूर्व पार्षद और युवा नेता सुरेश भूकर ने घोषणा की थी कि वे चिड़ावा कस्बे की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत अपने पैसों से करवाएंगे। जिसमें मुख्य तौर पर जो गड्ढे है। उनका काम करवाने की बात भूकर द्वारा कही गई थी। भूकर के बढते कद और लगातार जनता के बीच जुड़ाव से पांच साल बाद चेयरमैन सुमित्रा सैनी की नींद टूटी और उन्हें होश आया कि सड़कों की हालत खराब है। इसलिए वे भी नगरपालिका टीम के साथ बाजार पहुंची और उन्होंने सड़कों का जायजा लिया। सियासी गलियारों में इसे प्रस्तावित चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा है कि पांच साल वार्डों और बाजारों की सुध लेने में नगरपालिका पूरी तरह फेल साबित हुई। अब चुनावों से पहले खिसकती जमीन को देखकर वापिस काम करने की याद आई है। बहरहाल, शहर की सड़कों की हालात सुधारने के लिए जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करने का दावा नगरपालिका द्वारा किया गया है। चेयरमैन सुमित्रा सैनी, ईओ रोहित मील, जेईएन आकाश जांगिड़, पार्षद निखिल चौधरी, पार्षद सतपाल जांगिड़, पार्षद देवेन्द्र सैनी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज महमिया, मोंटू पारीक और सुशील सैनी ने मौके का निरीक्षण किया। चिड़ावा नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ ने कबूतर खाना से टेकड़ा तक और कबूतर खाना से नया बस स्टैंड होते हुए चुंगी नाका तक निरीक्षण किया। सड़कों में बने गड्ढों के मरमत का कार्य जल्द शुरू होगा। बहरहाल, देखने वाली बात यह होगी कि इस तरह के दावे धरातल पर कब उतरते है और यदि ऐसा भी हो जाता है। इसका फायदा मिलेगा या नहीं।