तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न, जिम्मेदारियां सौंपी गईं
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
श्री गौशाला सेवा समिति अबोहर बाईपास द्वारा महिलाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित डांडिया महोत्सव आगामी 1 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री गौशाला प्रांगण, अबोहर बाईपास, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं को मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ना है।इस अवसर पर इनफिनिटी डांस एंड इवेंट एकेडमी द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मंच पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां, मनमोहक गेम्स और विजेताओं के लिए आकर्षक उपहार की व्यवस्था की गई है। आयोजन की जानकारी के लिए संपर्क सूत्र के रूप में दीपा डालमिया और अंजलि गोयल उपलब्ध रहेंगे।कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए श्री गौशाला सेवा समिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति पदाधिकारियों व सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं, ताकि आयोजन भव्य और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। बैठक में तीर्थ जिंदल, रामकुमार, रवीन्द्र डालमिया, विपुल गोयल, दीपा डालमिया, अंजलि गोयल सहित श्री गौशाला सेवा महिला संकीर्तन मंडल और इनफिनिटी डांस एंड इवेंट एकेडमी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने सुझाव रखते हुए कार्यक्रम को यादगार बनाने का संकल्प लिया।महोत्सव को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित इस डांडिया महोत्सव से जहां सांस्कृतिक धरोहर को संजीवनी मिलेगी, वहीं प्रतिभागियों को अपने हुनर को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।